• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय में जैव उर्वरक एवं कीटनाशक पर सात दिवसीय कार्यशाला

Jan 22, 2020

Biotech workshop in BMMभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के माइक्रो बायोलॉजी विभाग द्वारा जैव उर्वरक एवं जैव कीटनाशक पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जैव उर्वरकों एवं कीटनाशकों में बैसिलस थूरिंगजिएन्सिस एवं रोडोबैक्टर स्फेरॉयड्स के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्घाटन 17 जनवरी को प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन की उपस्थिति में किया गया। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं सचिव सुरेन्द्र गुप्ता तथा उप प्राचार्य डॉ अनिता नरूला मौके पर उपस्थित थीं।Biotech-Mahila-Mahavidyalay Workshop on Biotechnolgy in BMMएनटीएचआरवाइएस बायोटेक लैब हैदराबाद के बालाजी एस राव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में अतिथि व्याख्याता मैट्स स्कूल आॅफ साइंसेस के डॉ आशीष सराफ एवं विशेष अतिथि मैट्स स्कूल आॅफ साइंसेस के प्रशांत मुंडेजा, कार्यशाला के प्रायोजक ए-2 मिल्क रिसर्च कारपोरेशन के प्रतिनिधि प्रेमलाल धनकर उपस्थित थे।
कार्यशाला में महाविद्यालय के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ रंजना साहू, डॉ वर्षा चन्द्राकर, भाविका शर्मा, साधना गुप्ता सहित सभी विभाग प्रमुख एवं एमएससी तथा बीएससी की छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply