• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ ही देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझें : सुरेन्द्र गुप्ता

Jan 27, 2020

Republic Day at PGCON Bhilaiभिलाई। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने ट्रस्ट द्वारा भिलाई के हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पी.जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री गुप्ता ने उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज 71वें गणतंत्र दिवस पर इस बात का विश्लेषण किया जाना आवश्यक है कि क्या हमने संविधान में उल्लेखित अपने अधिकारों को जानने के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों को भी समझा है। PGCON-Bhilai Republic Day at PG College of Nursingउन्होंने कहा कि एक युवा विद्यार्थी के रूप में हम राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिये सचेत हैं। आज गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर इन सभी बातों पर गंभीरता से विचार किया जाना जरूरी है। उन्होंने युवा स्टूडेंट्स को अपनी असीमित उर्जा तथा शक्ति को रचनात्मक कार्यों में लगाने कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पी.जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. अभिलेखा बिस्वाल ने स्टूडेंट्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए उन्हें समाज के हित में सेवाभाव से जुटकर कार्य करने की सलाह दी।
इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्याथिर्यों ने देश-भक्ति की भावना से ओत-प्रोत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पी.जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. अभिलेखा बिस्वाल सहित वाइस प्रिंसिपल डॉ. श्रीलता पिल्ले तथा समस्त फैकल्टी मेम्बर्स, स्टाफ व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply