• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ ने पुत्र का नाम कराया आंगनबाड़ी केन्द्र में दर्ज

Jun 13, 2020

Bemetara CEOs son registered in Aanganwadi Kendraबेमेतरा। जिला पंचायत बेमेतरा की सीईओ श्रीमती रीता यादव ने अपने एक वर्ष 10 माह के पुत्र का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र में ऑनलाइन दर्ज कराकर मिसाल पेश किया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ाने के लिए श्रीमती यादव ने अपने बेटे आरव का नाम आंगनबाड़ी केन्द्र गुनरबोड में दर्ज करवाया। बालक को दो पैकेट रेडी-टू-ईट प्रदाय कर सुपोषण कार्यक्रम में शामिल किया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्राणी सोनवानी ने अपने स्मार्टफोन के आईडीसीएस कैश एप्लीकेसन (IDCS CASH APPLICATION) में आरव यादव की समस्त जानकारियों को दर्ज कर आंगनबाड़ी केन्द्र मे पंजीकरण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने गृह भ्रमण के दौरान बच्चे के वजन एवं ऊंचाई का माप लिया। बच्चे कि समस्त जानकारियों को मोबाइल एप्लीकशन के गृह भवन मॉड्यूल में दर्ज किया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मास्टर आरव के लिए दो सप्ताह हेतु 750 ग्रा. का 02 पैकेट रेडी-टू-ईट प्रदाय किया। रेडी-टू-ईट प्रदाय करने के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चे की माता को पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता व पौष्टिकता तथा संतुलित पोषण की आवश्यक जानकारी प्रदाय कि गई है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा छोटे बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण ऑनलाइन कराया जा रहा है।

Leave a Reply