• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में योग दिवस एवं संगीत दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

Jun 24, 2020

Yoga Divas SSSSMVभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय में 21 जून विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य पर अन्तरराष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 300 से अधिक लोगों ने प्रतिभागिता दी। कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान लोगो ने मनोरंजन के साथ संगीत को अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में चुना। प्रतियोगिता में प्राप्त आकंड़ों से पता चलता है कि संगीत मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना जरुरी है। महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संगीत व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य एवं उर्जा के संचार के लिये आवष्यक है। इससे मानसिक तनाव दूर होता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि कोविड-19 में संगीत के द्वारा हम अपने तनाव पर काबू पा सकते है। अपने आस पास के वातावरण को भी स्वस्थ एवं संगीतमय बना सकते है। यही कारण है कि इस परिस्थिति में बहुत लोगों ने संगीत सीखना शुरू किया।
संयोजिका डॉ रचना पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य लोगों का संगीत के प्रति कितना रुझान है यह जानना और लोग मानसिक तनाव को कम करने में संगीत को कितना प्रभावकारी मानते है यह जानना था। प्रतियोगिता में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर केलिफोर्निया व आस्ट्रेलिया, कजाकिस्तान, जापान, जकार्ता, न्यूर्याक, सिनसीनाटी एवं राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा, पंजाब, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, केरल, बैगलोर, लखनउ, वाराणसी, लखिमपुर, मुम्बई, गजुरात, नागपुर, कोलकाता, आसाम, काठमांडू राज्य स्तर पर बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, भिलाई, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर आदि स्थानों से संगीत में रूचि रखने वाले लोगों ने प्रतिभागिता दी।
संगीत प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में रविश कलगावकर संगीत विषेशज्ञ खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय एवं श्रीमती गीता सिंग संगीत शिक्षक श्री शंकराचार्य विद्यालय थी। इस प्रतियोगिता में लोक गीत में प्रथम स्थान तनिष्क करनावट मुंबई, द्वितीय स्थान रंजना पाण्डे लखनऊ, तृतीय स्थान हेमा शर्मा, कोरबा रही। भारतीय गायन में प्रथम विख्यात अग्रवाल पंजाब, द्वितीय स्थान ऐश्वरी भिलाई, तृतीय स्थान. डिंपी चटर्जी भिलाई रही। सुगम गायन प्रथम अनमोल सिंग पानीपत, द्वितीय हारिका मुलागाड़ा भिलाई, तृतीय दीक्षा गांगुली भिलाई रही तथा सांत्वना पुरस्कार श्रेया शर्मा बंगलुरू, नियापिका आंध्रप्रदेश एवं श्रीकांत बिलासपुर को प्राप्त हुआ। पाश्चात्य गायन में प्रथम सृष्टि फिरोदिया नागपुर, द्वितीय स्थान याची करनावट दुर्ग, तृतीय स्थान शांभवी साउथ कोरिया रही।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 7 बजे स्वावलम्बी योग अकादमी के संयुक्त संयोजन में ऑनलाईन सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें 650 से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार एनएसएनआईएस आनंद सिंह के निर्देशन में किया, जिसमें देश विदेश से लोग गुगल मीट, यूट्यूब और फेसबुक से जुडे। नवदृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया, सचिव राज आड़हतिया एवं अनिल बल्लेवार, प्रवीण तिवारी, योग गुरू नीरा सिंह परिहार सहा. प्राध्यापक शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, योग गुरू मंजू झा, मृत्यंजय योग अकादमी, रायपुर, डॉ निशा जोशी निया अकादमी इंदौर, डॉ. गणेश नंदी अन्तरराष्ट्रीय नाड़ी वैद्य, प्रशांत पाण्डेय योग शिक्षक पुणे, स्वामी निरंजनानंद सरस्वती बिहार योग स्कूल मुगेंर, सर्वेश झा, रिटायर्ड, आई.पी.एस. रायपुर, ज्ञान दर्शन योगाश्राम भिलाई से रूचिरा पाण्डेय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
सूर्य नमस्कार की प्रतियोगिता कराई गयी जिसमें 61 लोगों ने रजिस्टर कराया और 47 लोगों ने वीडियो भेजा जिसको तीन वर्गो में बांटा गया जिसे योग निर्णायकों ने जांचा।
स्कूल विद्यार्थी वर्ग में – प्रथम – कुसुमांजली (आसाम) एवं प्रनील गांधी, भिलाई छत्तीसगढ़, द्वितीय – दिव्यांश सिंह एवं वेदांश सिंह, (टेक्सास यूएसए), तृतीय – भव्या सिंह एवं प्रथा सिंह, बरेली (उ0प्र0)
महिला वर्ग में – प्रथम – सुनीता मोहंती एवं दिलीमा मजुमदार, भिलाई छत्तीसगढ़, द्वितीय – ज्योति रेडडी, (चेन्नई) एवं गीता चव्हान, भिलाई छत्तीसगढ़, तृतीय – निशा चन्द्राकर, भिलाई एवं अनिता रानी, रायपुर छत्तीसगढ़ शामिल हैं। सांत्वना पुरस्कार – रेखा सिंह, भिलाई छत्तीसगढ़ को प्रदान किया गया। पुरुष वर्ग में – प्रथम – रिनेश वर्मा एवं शेखर वर्मा, राजनांदगांव छत्तीसगढ़, द्वितीय – अपूर्व नेताम एवं संतराम वर्मा, राजनांदगांव छत्तीसगढ़, तृतीय – अमर सिंह एवं प्रकाश कोष्टा, राजनांदगांव छत्तीसगढ़ तथा सांत्वना पुरस्कार – प्रवीण जोशी, इंदौर (म0प्र0) को दिया गया।
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर ”राष्ट्रीय योगिक, ब्रम्हाण्ड एवं कोविड-19 पेन्डामिक“ पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नीरा सिंह परिहार सहायक प्राध्यापक, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा मंगलाचरण श्लोक एवं शांति पाठ किया गया।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के इस तनावग्रस्त माहौल में योग ही हमें तनाव से मुक्त कर सकता है और योग दिवस पर विविध आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि योग के द्वारा हम निरोग एवं तनाव मुक्त रह सकते है।
मुख्य अतिथि डॉ. हंसा शुक्ला ने योग को शरीर और मन को एकात्म करने का माध्यम बताया और कहा कि योग से मन शांत और परिस्कृत होता है। शांत मन से स्वस्थ और निरोग काया प्राप्त होती है। अतः सभी को कोरोना से लड़ने के लिये योग को दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य वक्ता योग शिक्षक प्रशांत पाण्डेय, पुणे ने यम और नियम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और सभी प्रतिभागियों को इसे अपने जीवन में शामिल करने प्रेरित किया जिससे वे लाभांवित हो सके। क्षमा और नमस्कार के लिये प्रेरित किया। अतिथि वक्ता योग गुरु मंझुआ, मृत्युंजय योग अकादमी, रायपुर ने कोरोना से जंग प्राणायाम के संग पर अपने विचार प्रस्तुत किये और विभिन्न प्राणायाम के उपयोग बताये एवं सिखाये।
अतिथि वक्ता डॉ गणेश नंदी अन्तरराष्ट्रीय नाड़ी वैद्य ने घरेलू नुस्खे और आयुर्वेद द्वारा कोरोना से लड़ने के लिये काढ़ा बनाने की विधि बताई और भारतीय रसोईघर को सबसे अच्छा दवाखाना बताया। काढ़ा बनाने के लिये हल्दी, गुड़, दालचीनी, तुलसी, इलाची का प्रयोग करने कहा। रिटायर्ड आई.पी.एस. ऑफिसर सर्वेश झा रायपुर ने दैनिक जीवन शैली में विभिन्न योगों का लाभ बताया।
अतिथि वक्ता डॉ. निशा जोशी योग गुरु, इंदौर ने भक्ति योग को विस्तार से बताया एवं सांसो के आवागमन पर ध्यान रखने कहा जिससे नकारत्मक ऊर्जा कार्बन डाइऑक्साईड से बाहर हो। सोहम और ओम के उच्चारण द्वारा वातावरण को शुद्ध एवं आनंदित करने हेतु प्रेरित किया और सिखाया।
संयोजिका डॉ शमा ए. बेग विभगाध्यक्ष माईक्रोबायोलॉजी ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया और रिपोर्टिंग की। सह-संयोजक डॉ स्वाती पाण्डेय एवं दीपक सिंग एनएसएस अधिकारी ने योग को जीवन में शामिल करने कहा। स.प्रा. वाणिज्य पूजा सोढ़ा, स.प्रा. भौतिक टी. बबीता, स.प्रा. माईक्रोबायोलॉजी राखी अरोरा ने कार्यक्रम के संचालन एवं तकनीकी सहयोग दिया। धन्यवाद ज्ञापन स.प्रा. गणित निशा पाठक ने किया एवं डॉ. सुनीता वर्मा मीडिया प्रभारी ने भी सभी को बधाई दी।

Leave a Reply