• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में जीवन शैली एवं मोटापा पर राष्ट्रीय वेबीनार 28 को

Oct 26, 2020

Obesity and lifestyleभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पिडीयाट्रिक्स, दुर्ग भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन 28 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे से किया जायेगा। वेबीनार का विषय “जीवन शैली और मोटापा: इसके प्रभाव“ है। वेबीनार में बच्चों में किशोरावस्था एवं युवावस्था के दौरान मोटापा का कारण, परिणाम एवं निराकरण पर चर्चा की जायेगी। इस बाबत् एक सर्वे किया जा रहा है। सर्वेक्षण में बच्चों के खानपान, मोबाईल एवं दैनिक दिनचार्या से होने वाली शारीरिक एवं मानसिक प्रभाव को सर्वे में शामिल किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में इंडियन एकेडमी ऑफ पिडीयाट्रिक्स, दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष एवं पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के वरिष्ठ उप निदेशक डॉ. एन.एस. ठाकुर, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी उत्कृष्टता सम्मानप्राप्त डॉ ओमेश खुराना, इंडियन एकेडमी ऑफ पिडीयाट्रिक्स दुर्ग भिलाई की सचिव डॉ सीमा जैन शामिल होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह, महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव एवं वेबीनार के संयोजक प्रो. विकास शर्मा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण कार्यक्रम में ई-माध्यम से उपस्थित रहेगे। वेबीनार लिंक केवल पंजीकृत प्रतिभागियों को ही उनके ई-मेल पर भेजा जाएगा।

Leave a Reply