• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Ignoring acidity can create multiple problems

Dec 22, 2020

भिलाई। आपाधापी के इस दौर में एसिडिटी और गैस की समस्या बेहद आम है। पर यदि एसिडिटी लम्बे समय से बनी हुई हो और वजन भी गिर रहा हो तो यह गंभीर स्थिति का सूचक है। ऐसी स्थिति में तत्काल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट से सम्पर्क करना चाहिए। यह कहना है बीएसआर हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अमोल शिन्दे का। उन्होंने बताया कि भोजन या खट्टा पानी के उछल कर मुंह में आ जाने का एक कारण गैस्ट्रो ईसोफेगियल रीफ्लक्स डिसीज (जीईआरडी) हो सकता है। जीईआरडी कई प्रकार की जटिलताएं पैदा कर सकती हैं।

Related Post

Leave a Reply