दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के इतिहास में पहली बार कोई परीक्षा पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित हुई। पीएचडी कोर्सवर्क से जुड़ी इस परीक्षा का आयोजन सफल रहा। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत थी तथा इसमें घर पर बैठे शोधार्थी की हर गतिविधि पर कम्प्यूटर द्वारा नजर रखी गई। सभी शोधार्थियों ने ईमानदारी पूर्वक लिखित परीक्षा दी तथा किसी भी परीक्षा में प्रतिबंधित गतिविधियों का सहारा नहीं लिया।
