• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय में नशा मुक्ति पर विविध आयोजन

Jun 28, 2021
Pledge against intoxication

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा अंर्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे डीएड, बीएड, एमएड, एवं शिक्षा विभाग के रिसर्च स्कॉलर ने सहभागिता दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. हंसा शुक्ला के साथ शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ ने नशा के विरुद्ध शपथ ग्रहण किया।बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की लीना साहू द्वारा अपने स्लोगन से संदेश दिया ‘मेरे दिल की अब यह चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत, जन-जन को जगाना है, नशा को दूर भगाना है उमा साहू ने ‘नशा मुक्त हो देश हमारा, हर युवा का यही है नारा, शिक्षा का ज्ञान फैलाना है, नशे को दूर भगाना है, जगजीत कौर रिसर्च स्कालर ने ‘नशा एक अभिशाप है, कई बीमारियों का बाप है, नशा से नाता तोड लो, खुशहाली से रिश्ता जोड़ लो का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता बढ़ चढ़ कर दी। नशा के विरुद्ध विद्यार्थियों ने स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। नशा समाज के लिए हानिकारक एवं नुकसान दायक है यह व्यक्ति के स्वास्थ्य को तो खराब करती ही है, हानि भी पहुचाता है किन्तु यह समाज के विकास एवं तरक्की में बाधा पहुचाता है। घरेलू हिंसा आर्थिक तंगी, अपराध को जन्म देता है। इससे व्यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए। विद्यार्थियों का यह प्रयास निश्चित ही समाज में नशा के विरुद्ध जागरुकता लायेगी।

Leave a Reply