• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कौशल प्रशिक्षण शुल्क में मदद करेगा लायंस पिनेकल

Jul 19, 2021
Lions Pinnacle to share skill development fees burden

भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक नई स्थाई परियोजना ‘साथी’ की शुरूआत की है। इस परियोजना के तहत क्लब ने युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। इस प्रोजेक्ट में जरूरतमंद युवाओं को किसी भी तरह का रोजगार प्रशिक्षण हासिल करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मीता अग्रवाल ने इस परियोजना को ऑनलाइन लॉन्च करते हुए कहा कि युवक-युवती यदि हुनर को निखारने के लिए किसी संस्थान में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो उन्हें लायंस क्लब भिलाई पिनेकल द्वारा आधी राशि प्रदान की जाएगी। शेष राशि युवा स्वयं वहन करेंगे।
परियोजना की घोषणा के इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन रूचि सक्सेना, जोन चेयरपर्सन सरिता राठौर, चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी, प्रेसीडेंट रेबेका बेदी, सेक्रेट्री उर्मिला टावरी, कोषाध्यक्ष निधि कुमार, पूर्व अध्यक्ष और लायंस क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ड्राइविंग सीखने के इच्छुक एक जरूरतमंद युवा को ड्राइविंग स्कूल में दाखिला दिलवाया गया एवं प्रशिक्षण शुल्क की आधी राशि 3500 रूपए का चेक दिया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत कोई भी युवक-युवती अपना कौशल विकास करना चाहें तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर, ड्राइविंग, ब्यूटी पार्लर, पाक कला और नेटवर्किंग बिजनेस में प्रशिक्षण लेने लायंस क्लब पिनेकल के मॉडल टाउन स्ट्रीट-1 शीतला मंदिर के पास संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply