• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कॉलेज ने चेयरमैन के जन्मदिन पर रोपे पौधे

Aug 6, 2021
SSMV plants saplings on Chairmans Birthday

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में आज श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा के जन्मदिन पर पौधे रोपे गए। महाविद्यालय की चक्रवाहिनी क्लब के सदस्य नियमित दिनचर्या के तहत सुबह साइक्लिंग करते हुए महाविद्यालय पहुंचे। महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करने के बाद वे चेयरमैन निवास पहुंचे तथा पौधा देकर जन्मदिन की बधाई दी। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव सहित चक्रवाहिनी क्लब के सदस्यों ने सुबह 6 बजे महाविद्यालय में फलदार, छायादार व औषधियुक्त पौधे लगाए। इसके बाद सभी सदस्य साइकिल पर सवार होकर ही अपने चेयरमैन के निवास पर पहुंचे। उन्होंने पौधा भेंटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
डॉ रक्षा सिंह ने बताया कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कोरोना काल में ही चक्रवाहिनी क्लब का गठन किया गया। सत्र् 2021 -22 में महाविद्यालय स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विभिन्न आयोजन किया जा रहा है जिसका थीम ‘सेव इकोसिस्टम’ रखा गया है। इसके तहत चक्रवाहिनी क्लब द्वारा तीन विषयों पर जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं पशु -पक्षी संरक्षण पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया है। जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया।
चक्र वाहिनी क्लब द्वारा 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक साइकिलिंग पखवाड़े का आयोजन किया गया है। 9 अगस्त 2021 को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ‘वर्चुअल साइकिलिंग’ प्रस्तावित है। इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय की वेबसाइट(www.ssmv.ac.in) पर जाकर अपना पंजीयन गूगल फॉर्म के माध्यम से करा सकते हैं।

Leave a Reply