• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Nov 28, 2021
How to add name to voters list

दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की कैम्पस ऐम्बेसडर प्रेरणा शर्मा, बुसरा नाज तथा डिम्पल गोस्वामी ने महाविद्यालय की छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ना सिखाया।स्वीप प्रभारी डॉ. विजय कुमार वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने तथा निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं से अवगत कराने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इसके अंतर्गत पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग के द्वारा ये प्रतियोगितायें विभिन्न स्तरों पर आयोजित की गई। महाविद्यालय, जिला एवं संभाग स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा प्रेरणा शर्मा ने सहभागिता देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संभाग स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहीं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने प्रेरणा शर्मा को इस सफलता के लिए बधाई दी है। महाविद्यालय में वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से निर्वाचक नामावली में नाम जोड़वाने की जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। पोस्टर प्रतियोगिता हेतु बड़ी संख्या में छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रस्तुत किये हैं। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी डॉ. विजय वासनिक ने किया।

Leave a Reply