• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राजराजेश्वरी समूह ने कामगारों को बांटा वर्ल्ड रिकार्ड वाला साबुन

Nov 17, 2021
Soaps used to make world record distributed amongst labourers

भिलाई। महिला स्व सहायता समूहों की अग्रणी संस्था मां राजराजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह ने कामगारों को साबुन की टिकिया भेंट कर स्वच्छता का संदेश दिया। साबुन की ये टिकियां उन्हें मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध कराई गई थी। ट्रस्ट ने साबुन की टिकियों की सबसे लंबी कतार बनाकर हाल ही में विश्व रिकार्ड बनाया है।समूह की अध्यक्ष बी पोलम्मा ने बताया कि विश्व रिकार्ड के लिए साबुन की श्रृंखला बनाने के बाद इन टिकियों को अलग अलग समाजसेवियों को सौंपा गया। इनका वितरण गरीब तबके के लोगों के बीच किया जाना था। उनके समूह ने निर्णय किया कि एसआरएलएम केन्द्रों से जुड़े कामगारों को ही साबुन और स्वच्छता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए उन्होंने केम्प-1 स्थित मणिकंचन केन्द्र से जुड़े कामगारों के बीच साबुन की टिकियों का वितरण कर दिया। इस अवसर पर स्थायी पार्षद दुर्गा प्रसाद साहू, पत्रकार दीपक रंजन दास ने उपस्थित रहकर साबुन टिकियों का वितरण किया। इस अवसर पर बी पोलम्मा के अलावा प्रमिला पंडित तथा एसआरएलएम केन्द्र के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply