• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रासेयो स्वयंसेवकों ने एमजे कालेज में लगाया अभ्यास वर्ग

Dec 17, 2021
One day NSS Camp at MJ College

भिलाई। एमजे कालेज की रासेयो इकाई के विद्यार्थियों ने आज महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग लगाया। इस शिविर का आयोजन आगामी दिनों में लगने वाले सप्ताह व्यापी शिविर के लिए स्वयं सेवकों को तैयार करना था। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर की सफाई करने के साथ ही सौन्दर्यीकरण भी किया।

महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा तथा प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने किया। एनएसएस के प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने बताया कि स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई की। आर्ट टीचर संदीप्ति झा के सान्निध्य में उन्होंने पेड़ के तनों पर रंगीन पटिट्यां बनाई। इसके साथ ही बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट के तहत पानी एवं कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों को रंग कर पौधे लगाए और उन्हें विभिन्न स्थानों पर लटका दिया।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर कहानियां सुनाई और प्रहसन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी अर्चना त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply