• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में एफडीपी का समापन

Dec 14, 2021
FDP at Rungta R-1

भिलाई। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सौजन्य से संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (रूंगटा आर-1) में 14 दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का समापन शनिवार हो गया। जिसमें देश के प्रतिष्ठित प्रोफेसरों ने सिग्नल प्रोसेसिंग मैथेमेटिकल मॉडलिंग, ऑप्टिमाइजेशन एंड सिमुलेशन पर व्याख्यान दिया। देशभर से 60 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। समापन सत्र में प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. नीमा बालन, डीन डॉ. राकेश हिमटे, डीन डॉ. एस भारती, वाइस प्रिसिंपल श्रीकांत बुर्जे, एचओडी लखविंदर कौर, समन्वयक डॉ. पंकज मिश्रा उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम 29 नवंबर से 11 दिसंबर तक चला। जिसे रूंगटा आर-1 कॉलेज के ईटीएंडटी विभाग ने कराया। एक्सपट्र्स ने प्रतिभागियों को बताया कि आने वाला जमाना सिग्नल प्रोसेसिंग का ही होगा जिसमें दक्ष युवाओं को रोजगार के शानदार मौके मिलेंगे। इस कार्यक्रम में थ्योरी के साथ-साथ हैंड्स ऑन सेशन लिया गया, जिससे प्रतिभागी फैकल्टी ने बेहतर सीखा।

Leave a Reply