• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज की एनएसएस बालिकाओं ने थनौद में लगाया शिविर

Dec 14, 2021
NSS Camp at Thanod

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालयए दुर्ग द्वारा आयोजित राष्ट्रिय सेवा योजना (छात्रा इकाई) के सात दिवसीय शिविर का समापन प्राचार्य डॉ आरएन सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान के संरक्षण में किया गया था। थनोद ग्राम में आयोजित शिविर का आरंभ 06.12.2021 को हुआ था। ग्राम सरपंच जागेश्वरी देशमुख, पूर्व सरपंच मोहन हरमुख, जनपद सदस्य हरेंद्र घृतलहरे, उप-सरपंच दिलेश्वरी देशमुख तथा अन्य ग्राम वासी इसमें उपस्थित थे।
एऩएसएस स्वयंसेविकाओं ने पूरे जोश और उल्लास के साथ जागरूकता का कार्य सफलतापूर्वक समाप्त किया। स्वयंसेविका द्वाराए ग्रामवासियों के लिए नेत्र जांच’’ और महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसंधान विद्वान मोती सर के निरीक्षण में सिकल सेल एनीमिया जांच का आयोजन किया गया था। इसी प्रकार ब्लू ब्रिगेड के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं द्वारा विद्यांर्थियों को “गुड टच बैड टच” के बारे में समझाया गया तथा नारा लेखन किया गया।
बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए स्वयं सेविकाओं ने गांव के सभी बच्चों की रैली निकाली तथा उन्हें जागरुक एवं प्रेरित किया।
इसी प्रकार हमारे उप-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ खेमलाल वर्मा तथा चुनाव परवेक्षक टी बालन की अध्यक्षता में स्वयं सेविकाओं ने स्वीप जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन कियाए जिसमें मतदान से जुड़ी जागरूकता के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं संबोधन के माध्यम से आम जनता को निर्वाचन की जानकारी दी गई तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा रंग बिरंगी रंगोलियां प्रदाशित कर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में स्वयंसेविकाओं ने प्रातः की प्रभात फेरी से लेकर परियोजना कार्य, नुक्कड़ नाटक, योग, बौद्धिक चर्चा तथा शाम के सर्वे के साथ साथ पैरादान महादान, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत साफ सफाई तथा वृक्षारोपण जैसे कामों में जोश भरा प्रदर्शन कर अपनी अटल परिश्रम का परिचय दीया।
स्वयंसेविकाओं ने थनोद ग्राम की विशेषता मूर्तिकला का प्रारंभिक शिक्षण भागवत चक्रधारी से प्राप्त किया। शिविर मे दुर्ग विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना के समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल जिला संगठक डॉ विनय शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर जी के चंद्रोल के साथ.साथ महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास देशमुख, कंप्यूटर साइंस विभाग से डॉ दुर्गेश कोटांगले, डॉ दिलीप कुमार, डॉ लतिका चंद्राकर, डॉ ओमप्रकाश टेकाम, अंग्रेजी विभाग से डॉ मर्सी जॉर्ज, डॉ त्रलोचन कौर, गणित विभाग से डॉ प्राची सिंह, इतिहास विभाग से डॉ अनिल कुमार पांडे ;पूर्व कार्यक्रम अधिकारीद्ध, डॉ ज्योति धरकर, डॉ कल्पना अग्रवाल, अर्थशास्त्र विभाग से डॉ के पद्मावती, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनेश सुराना, डॉ थान सिंह वर्मा, डॉ बलजीत कौर, प्रो जैनेंद्र कुमार दीवान तथा अन्य कई विभागों के शिक्षकों तथा एन एस यू आई के अध्यक्ष आदित्य नारंग ने शिविर में बौद्धिक चर्चा में शामिल होकर स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। अंत में शिविर समाप्ति कार्यक्रम तथा सांसस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गयाए जिसमें गांव की सरपंच श्रीमती जागेश्वरी देशमुख साइंस कॉलेज, दुर्ग के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह, तथा सभी माननीय अतिथियों एवं ग्राम वासियों ने शामिल होकर शिविर के समापन की शोभा बढ़ाई। शिविर को पूर्णतः सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना ;छात्रा इकाईद्ध, साइंस कॉलेज, दुर्ग की दल नायिका मानसी यदु उप दल नायिका दिशा साहू तथा प्रतिभा कुमारी, हिना प्रीति, नगीनाए दीप्ति, दीक्षा, रंजू तथा सोनाली का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply