• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में गणित दिवस पर प्रदर्शनी

Jan 1, 2022
Exhibition marks maths day at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्धाटन मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सी. एल. देवांगन कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर एक बेहद रोचक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

कार्यक्रम के संरक्षक आई.पी.मिश्रा, चेयरमैन श्री गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई एवं जया मिश्रा अध्यक्ष श्री गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विनय सिंह डायरेक्टर तेजस आईएएस एकेडमी, महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पल्टा ने क्यूआर कोड स्कैन कर प्रदर्शनी के मुख्य द्वार से प्रवेश किया गया। तत्पश्चात गणित विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें छत्तीसगढ़ के गणितज्ञों का गणित वॉल बनाया गया था जिसे क्यूआर कोड स्कैन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मैथमेटिकल क्लॉक छात्रों के द्वारा बनाया गया था जिसमें ट्रिग्नोमेट्री स्टैटिक समीकरण के द्वारा टाइम प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया था। मैथ्स गैलरी इसमें गणित विभाग द्वारा आयोजित वर्ष भर के क्रियाकलापों एवं समाचार पत्र में प्रकाशन का विस्तृत विवरण है जिसे क्यूआर कोड द्वारा आसानी से देखा जा सकता था। थर्मो चार्ट, रामानुजन स्केच, प्रश्नावली बोर्ड, पाइथन साइंटिफिक केलकुलेटर, रोबोट एंड मैथ्स प्रोग्रामिंग, वर्किंग मॉडल, स्टेटिंक मॉडल, मैथमेटिक्स इन योगा, गणित का प्रतिदिन प्रयोग को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। विश्व के सभी प्रसिद्ध गणितज्ञों को विराजित किया गया था कि वह इस अवसर पर साक्षात रुप से हमारे बीच उपस्थित है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अरुणा पलटा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आपने कहा कि महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य एवं अतिरिक्त निदेशक के अथक प्रयासों से महाविद्यालय आज छत्तीसगढ़ का प्रथम निजी महाविद्यालय है जिसे नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदान किया गया है जोकि अंचल के लिए गौरव की बात है।
डॉ. अरूणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा महाविद्यालय द्वारा संचालित आॅनलाइन एवं आॅफलाइन कक्षाओं का अवलोकन किया गया एवं संतुष्टता जाहिर किया गया कि शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन महाविद्यालय में पूर्ण रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव, प्रिया प्रजापति, उषा साव सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण, मीडियाकर्मी एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुषमा दुबे ने किया।

Leave a Reply