• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

17 स्कूलों में 5849 विद्यार्थियों को लगा कोविड का टीका

Jan 4, 2022
5849 students get Covid Jab

भिलाई। कोविड 19 से बचाव से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के तहत आज स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया। स्कूल परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचकर 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों को सुरक्षित तरीके से टीका लगाया गया। बच्चों में भी टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला। भिलाई निगम क्षेत्र के 17 स्कूलों में 5849 बच्चों को टीका लगा। जिसका निरीक्षण स्वयं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने स्कूलों में पहुंचकर किया। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े एवं प्राचार्य प्रीति गुप्ता मौजूद रही। भिलाई निगम के क्षेत्र अंतर्गत हायर सेकंडरी स्कूल जेपी नगर केम्प 2, शा. हा. से. स्कूल केम्प 01, शा. पं. ज. ने. स्कूल खुर्सीपार, शा. हा. से. स्कूल सेक्टर 11 खुर्सीपार, शा. हा. स्कूल छावनी, शा. हा. से. स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शा. कन्या. विद्यालय वैशालीनगर, शा. हा. से. स्कूल खम्हरिया, शकुंतला विद्यालय रामनगर, बीएसपी सीनियर से. स्कूल सेक्टर 10, एसएनजी विद्यालय सेक्टर 04, केपीएस स्कूल सुंदर नगर, केपीएस स्कूल नेहरू नगर, डीपीएस स्कूल जुनवानी, हैप्पी पब्लिक स्कूल वैशालीनगर, इंदु आईटी स्कूल कोहका, शकुंतला विद्यालय रामनगर, सरस्वती विहार आदर्श नगर में बच्चों का टीकाकरण हुआ।

Leave a Reply