• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अधिकांश सेमेस्टर परीक्षाओं में नतीजे शत प्रतिशत

Feb 15, 2022
100 pc results in semester exams

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने सेमेस्टर परीक्षाओं के 09 और परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। यह जानकारी देते हुए परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि इसमें एमएससी गृह विज्ञान, ह्यूमन डेवलपमेंट, टेक्सटाइल एंड क्लोदिंग तथा फूड एंड न्यूट्रिशन के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नतीजे शामिल हैं।विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी गृह विज्ञान (ह्यूमन डेवलपमेंट) प्रथम सेमेस्टर में 94 प्रतिशत्, एमएससी गृह विज्ञान (ह्यूमन डेवलपमेंट) तृतीय सेमेस्टर में 100 प्रतिशत्, एमएससी गृह विज्ञान (टेक्सटाइल एंड़ क्लोदिंग) प्रथम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत्, एमएससी गृह विज्ञान (टेक्सटाइल एंड़ क्लोदिंग) तृतीय सेमेस्टर में 100 प्रतिशत्, एमएससी गृह विज्ञान (फूड एंड न्यूट्रिशन) प्रथम सेमेस्टर में 100 प्रतिशत्, एमएससी गृह विज्ञान (फूड एंड न्यूट्रिशन) तृतीय सेमेस्टर में 100 प्रतिशत् रहा। इसी प्रकार एल.एल.बी. षष्ठम् सेमेस्टर एटीकेटी में 100 प्रतिशत्, एम.एस.सी. माइक्रोबायलॉजी प्रथम सेमेस्टर में 94 प्रतिशत्, एम.एस.सी. माइक्रोबायलॉजी तृतीय सेमेस्टर में 98 प्रतिशत् रहा।
डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं की सभी सवा लाख उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय में पहुंच चुकी हैं। जिनका मूल्यांकन विशेषज्ञ प्राध्यापकों से कराया जा रहा है। अब तक विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं के 15 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं तथा अगामी सप्ताह में अनेक सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की आषा है। इस बीच लगभग सभी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं नियमित रूप से आयोजित होना आरंभ हो गई है। स्नातक कक्षाओं के वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 25 फरवरी से 15 मार्च के मध्य ऑफलाईन माध्यम से आयोजित होंगी। विद्यार्थी अपने-अपने महाविद्यालयों में सम्पर्क कर प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल हों।

Leave a Reply