• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आग से नहीं, बाहरी ताप अधिक होने से फटता है गैस सिलिंडर

Apr 18, 2022
Fire Safety training in Rungta R-1 College

भिलाई। किचन में उपयोग में लाया जाने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर आग लगने की वजह से कभी नहीं फटता। वह तभी फटता है जब उसे बाहरी हीट मिलता है। लोग सिलेंडर के पास ही अन्य ज्वलनशील पदार्थ रख देते हैं, जिससे हीट बनती है और फिर सिलेंडर में धमाका होता है। ऐसे ही कुछ आसान तरीके सोमवार को फायर फाइटिंग एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स और फैकल्टीज को बताए। रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 से 20 अप्रैल तक ‘फायर सेफ्टी वीक’ मनाया जा रहा है। मौके पर एक्सपर्ट रमेश मिश्रा, सुमित सिंह और संतोष सिंह ने फायर फाइटिंग का डेमो दिया। बताया कि आग पर काबू पाने के लिए ऑक्सीजन कट ऑफ सबसे ज्यादा जरूरी होता है। डेमो में रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, वाइस प्रिंसिपल श्रीकांत बुर्जे, एनएसएन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यधर्म भारती सहित फैकल्टी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि सिलेंडर में आग लगने पर अगर उसे ढकने का बंदोबस्त कर दिया जाए तो ऑक्सीजन कट हो जाने से आग बुझ जाती है। कंबल या चादर को गीला कर सिलेंडर के चारों तरफ लपेट दें। इससे भी आग बुझ जाएगी और खतरा टलेगा। सिलेंडर में आग लगने पर हीट कम करने के लिए सिलेंडर को घर से बाहर निकालने की कोशिश भी की जा सकती है। डेमो के दौरान एक्सपर्ट ने भरे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर को जला कर दिखाया। उसके बाद आसान तरीकों से लपटों पर काबू भी पा लिया गया।

Leave a Reply