• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय में बीएड के प्रशिक्षुओं का कैम्पस सलेक्शन

Apr 12, 2022
Campus placement at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आईक्यूएसी सेल एवं ट्रैनिंग एण्ड प्लैसमेंट सेल द्वारा कैम्पस सलेक्सन का आयोजन किया गया। शिवोम विद्यापीठ रायपुर द्वारा संचालित छ.ग. बोर्ड व सी.बी.एस.सी. बोर्ड स्कूल के टी.जी.टी. एवं पी.जी.टी. व्याख्याता पद हेतु प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। 41 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया जिनमें से 11 अभ्यर्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर किया गया है।
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में सामान्य परिचय, शिक्षा, अनुभव आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसमें 41 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। दूसरे चरण में शिक्षण डेमो लिया गया जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को अपने पसंद का विषय पढ़ाना था। इसमें 18 अभ्यर्थि शामिल हुये। तीसरा चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का था जिसके बाद 11 अभ्यर्थियों का चयन आकर्षक पैकेज में हुआ।
शिवोम विद्यापीठ रायपुर से सहायक निर्देशक अशरफ अली, एचआर मैनेजर दीपिका वर्मा मैनेजर अंकुश राव बाबर पी.जी.टी. व्याख्याता गणित डोमन सिंह ठाकुर पी.जी.टी. व्याख्याता भौतिकी दिनेश राय शामिल हुये। उन्होंने महाविद्यालय के कैम्पस व विद्यार्थियों की सराहना की।
ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सेल संयोजक सुनील सिंह सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर साईंस व शिक्षा विभाग की ट्रैनिंग व प्लेसमेंट ईंचार्ज डॉ. मंजु कनौजिया सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की व बताया भविष्य में भी सेल द्वारा इस प्रकार के प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा। जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने से पहले ही नौकरी मिल जाये व तनाव मुक्त हो जाये।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये इस प्रकार के और कैम्पस लाने की बात कही जिससे अध्ययन करते-करते ही विद्यार्थियों को रोजगार मिल जाये।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की सराहना की व बताया विद्यार्थियों के लिये समय-समय पर व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है व अतिथि व्याख्यान आयोजित किये जाते है। जिससे विद्यार्थियों का चयन हो सके।

Leave a Reply