• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में नेट परीक्षा की तैयारी पर सेमीनार

Apr 12, 2022
Seminar on NET SET at Girls College

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्नातकोत्तर कला संकाय की छात्राओं हेतु नेट एवं सेट परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता गणेश रामनायक, सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर साईंस थे, जिन्होनें स्वयं कई बार नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने के पश्चात् छात्रायें अपने कॅरियर को लेकर गंभीर रहती है, उनके लिये इस परीक्षा की तैयारी भी चुनौती होती है। ऐसी छात्राओं के लिये यह मार्गदर्शन लाभदायक सिद्ध होगा। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने कहा कि अपने पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक पढ़कर बिन्दुवार याद करें। सामान्य अध्ययन की भी तैयारी रखें। मुख्य वक्ता गणेश राम नायक ने कहा कि सर्वप्रथमहम यह निर्णय लें कि हमें किस क्षेत्र में जाना है। भेड़ चाल में चलने के बजाय स्वयं को सुनिश्चित करें एवं लगातार प्रयासरत रहें। नेट/सेट की परीक्षा मूल विषय से ही संबंधित रहती है।
अतः उसे पूर्णता से अध्ययन करें। छात्राओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर कला संकाय के डॉ. सुचित्रा खोब्रागड़े, डॉ. मोनिया राकेश, डॉ. मुक्ता बांखला, डॉ. सुषमा यादव, मधु पाण्डेय सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन डॉ. यशेश्वरी ध्रुव ने किया।

Leave a Reply