• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में बीएड की मॉडल परीक्षाएं संपन्न

May 17, 2022
BEd Model Tests at Confluence College

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में मॉडल परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा के प्रति दिलचस्पी पैदा हो जिससे विद्यार्थी किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सके वार्षिक परीक्षा के पूर्व इस प्रकार मॉडल टेस्ट परीक्षा आयोजन करने से छात्रों की तैयारियों में सहायता मिलती है जिससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जिज्ञासा जागृत हो पाए जिसमें द्वितीय सेमेस्टर से 99% विद्यार्थी एवं चतुर्थ सेमेस्टर से 80% विद्यार्थियों ने मॉडल परीक्षा दिया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि परीक्षा के आयोजन से छात्रों में शैक्षणिक निरीक्षण का अस्त्र समझा जा सकता है जिससे विद्यार्थी अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर भली-भांति तैयार कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को हमारी शुभकामनाएं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो एवं पिछले दो सत्रों में ऑनलाइन परीक्षा के कारण परीक्षा संबंधी एकाग्रता बाधित हुई है जिसे सुचारू रूप से बनाए रखने में इस प्रकार का मॉडल परीक्षा सहयोगी सिद्ध होगी। तथा विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों से निपटने में सहायता प्रदान करेगी इसके लिए अभ्यास हो सके यह उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मॉडल परीक्षा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply