• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पर्यावरण दिवस पर हेमचंद विश्वविद्यालय कर रहा अनेक स्पर्धाओं का आयोजन

May 17, 2022
Hemchand University competitions for environment day

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालयों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों हेतु अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सन् 2022 हेतु विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “केवल एक पृथ्वी” रखी गई है। इसी विषय पर केन्द्रित प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेगी। कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा ने इस संबंध में एक विशेष बैठक कर निर्देश दिये हैं।
महाविद्यालयों के लिए आयोजित अंतर महाविद्यालयीन पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का विषय “आपके महाविद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण हेतु क्या प्रयास किया” रखा गया है। महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इस आॅनलाईन प्रतियोगिता के अंतर्गत 05 मिनट अवधि का पावर प्वाइंट बनाकर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित उनके महाविद्यालयों द्वारा किये गये कार्यों का सचित्र विवरण देना होगा। सर्वश्रेष्ठ 03 प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
प्राध्यापकों हेतु आयोजित पावर प्वाइंट आॅनलाईन प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राध्यापकों को “पर्यावरण संरक्षण में आपका व्यक्तिगत योगदान (चित्र सहित)” विषय पर 05 मिनट अवधि का प्रस्तुतिकरण बनाकर विश्वविद्यालय को भेजना होगा। श्रेष्ठ 03 प्रस्तुतियों को 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुति देनी होगी।
विद्यार्थियों हेतु आयोजित आॅनलाईन निबंध प्रतियोगिता का विषय “केवल एक पृथ्वी” रखा गया है। इसमें महाविद्यालयों के नियमित विद्यार्थी अपने प्राचार्य से अग्रेषित कराकर आधार कार्ड की फोटो काॅपी सहित अधिकतम एक हजार शब्दों का निबंध विष्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से प्रेषित करेंगे।
विष्वविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के कर्मचारियों हेतु आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय “आपका शहर और पर्यावरण” रखा गया है। इसमें कर्मचारीगण अपने प्राचार्य से अग्रेषित कराकर आॅनलाईन रूप से अपनी प्रस्तुतियां अधिकतम एक हजार शब्दों में अपनी प्रस्तुतियां ईमेल के माध्यम से भेजेंगे।
उपरोक्त सभी प्रस्तुतियां ईमेल events@durguniversity.ac.in पर प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply