• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन का नैक मूल्यांकन सम्पन्न

May 7, 2022
NAAC Peer team visits DSCET

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी खपरी में नैक पीयर टीम का आगमन हुआ। पीयर टीम के चेयरमेन प्रो. सूर्यनारायण पंडा, चंडीगढ़, प्रो. मन्तुम कुमार सिंह, हजारीबाग एवं प्रो. ज्योति पाटिल, नागपुर से थी। टीम ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्राचार्य एवं विभाग प्रमुखों का प्रजेन्टेशन देखा तथा विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया।प्रथम दिवस प्राचार्य डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच ने काॅलेज की गतिविधियों का पावर पाॅइट प्रस्तुतिकरण किया। आईक्यूएसी समन्वयक ममता दुबे ने विभिन्न गतिविधियों को पावर पाइन्ट के माध्यम से रेखांकित किया। कम्प्यूटर सांइस, वाणिज्य विभाग तथा शिक्षा विभाग का प्रस्तुतीेकरण क्रमशः वर्षा शर्मा, प्रीति जंघेल एवं ज्योति पुरोहित ने दिया। टीम द्वारा प्रत्येक विभाग का अवलोकन किया गया।!
टीम ने महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिस की खूब सराहना की एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिए। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र, पालकांे, शासी निकाय सदस्यांे, प्रबंधन सदस्यों से मिलकर विचारांे का आदान – प्रदान किया और सास्कृतिक संध्या का आनंद लिया।
दोपहर भोज में हेमचंद यादव विवि की कुलपति डाॅ. अरुणा पल्टा, कुल सचिव भूपेन्द्र कुलदीप, डीएस डब्ल्यू डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन सिंह एवं प्रबंधन समिति से वासुदेव शर्मा, ज्योति शर्मा, डाॅ. दीपक शर्मा, डाॅ. मोनिषा शर्मा, रजनीश शर्मा, आदि उपस्थित थे।
दूसरे दिवस टीम ने सभी अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और खेल मैदान, वाटर हार्वेस्टिंग, मेडिकल गार्डन, हास्टल, कैन्टीन, वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। नैक पीयर टीम के एक्जिट मीटिंग में प्राचार्य डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच द्वारा प्रतिवेदान प्रस्तुत किया गया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। डायरेक्टर ज्योति शर्मा सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित रहीं और अपने विचार व्यक्त किये।
नैक पीयर टीम के चेयरमेन प्रो. सूर्यनारायण पंडा, प्रो. मन्तुम कुमार सिंह, प्रो. ज्योति पाटिल ने कई सुझाव दिए। आईक्यूएसी समन्वयक ममता दुबे ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना पंाण्डे ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाॅफ उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्रबंधक वासुदेव शर्मा ने समस्त स्टाॅफ को बधाई दी।

Leave a Reply