• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य की निखार कार्यशाला के दूसरे दिन बोहो जूलरी बनाने का प्रशिक्षण

May 20, 2022
Nikhar Workshop at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में चल रही निखार कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों को बोहो जूलरी बनाने की कला सिखाई गई। इसमें कार्डबोर्ड, जूट की रस्सियों एवं अन्य वेस्ट मटीरियल की मदद से कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण आईएनआईएफडी की रश्मि यादव ने प्रदान किया। उन्होंने बताया कि घर पर उपलब्ध सामग्रियों से ही अत्यंत कम खर्च में इन वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है।
रश्मि यादव ने बताया कि इस कार्य को वाणिज्यिक स्तर पर भी किया जा सकता है। यदि इसमें रुचि हो तो इसका सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने वर्ली आर्ट का भी प्रशिक्षण दिया तथा बस्तर की पारम्परिक कला की भी जानकारी दी।
कार्यशाला में सोनिया श्रीवास्तव ने आंतरिक गृह सज्जा के कुछ टिप्स साझा किये। उन्होंने बताया कि अपने निवास एवं दफ्तर को आकर्षक बनाने के साथ ही इसे एक अध्यावसाय के रूप में भी अपनाया जा सकता है। इस कार्यशाला में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही गृहिणियां तथा स्कूली विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply