• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देवसंस्कृति कालेज एवं स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह

Aug 16, 2022

खपरी दुर्ग। देवसंस्कृति कालेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रातः महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच ने ध्वजारोहण किया। निदेशक ज्योति शर्मा ने इस अवसर सभी को आजादी की बधाई देते हुए कहा कि आजादी बड़ी मुश्किलों से मिली है। इसके लिए सैकड़ों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। आज के बच्चे कल के नागरिक हैं अतः सभी की जुबां पर और दिल में देशभक्ति का अलख जगाना होगा। प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने ज्ञात, अज्ञात और अल्प ज्ञात स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के कुछ अंशों को उद्धृत किया। प्रधानमंत्री ने जय जवान, जय किसान के साथ ही जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नया नारा दिया है।
इस अवसर पर देबजानी बैनर्जी, रेणु शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन पद्मिनी देशमुख ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अंत में वृक्षों को रक्षासूत्र बांधा गया।

Leave a Reply