• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

Aug 27, 2022
Azadi ka Amrit Mahotsav at SRGI

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा साइंस एंड टेक्नोलॉजी, दुर्ग के रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के कला संकाय के छात्रों द्वारा 23 अगस्त 2022 को “आजादी का अमृत महोत्सव’ रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने रैली निकाली और देशभक्ति के नारे लगाए। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर भाषण दिया। देशभक्ति गीतों पर एकल एवं समूह नृत्य और गीत का मंचन किया। नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
रैली को रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की प्रिंसिपल डॉ तृप्ति जैन अग्रवाल, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट के प्रिंसिपल डॉ अनुराग शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ प्रीति नवीन यादव तथा रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ आर.के. नेमा ने हरी झंडी दिखाई। संकाय सदस्यों और छात्रों के बीच देशभक्ति की भावना देखी गई। कार्यक्रम की समन्वयक नीति खरे और कविता पंगराही थीं। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसआरजीआई के चेयरमैन संजय रुंगटा एवं डायरेक्टर साकेत रुंगटा उपस्थित थे।

Leave a Reply