• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विवि में गांधी जी के विचारों पर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम

Sep 20, 2022
Certificate course on Mahatma Gandhi

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा गांधी जयंती 2 अक्तूबर को उनके विचारों पर केन्द्रित एक माह का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम आरंभ किया जा रहा है. कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा ने यह जानकारी अधिकारियों की बैठक में दी। 2 अक्टूबर 2022 से ऑनलाईन/ऑफलाईन मोड में आयोजित यह कोर्स आम नागरिकों के लिए भी खुली होगी. इसकी कक्षाएं प्रति शनिवार एवं रविवार को शाम 3ः00 से 5ः00 बजे के बीच होगी. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस दूसरे सर्टिफिकेट कोर्स में आम नागरिक भी 500 रूपये जमा कर प्रवेश ले सकते है। इस कोर्स को उत्तीर्ण करने हेतु प्रतिभागियों को 01 प्रोजेक्ट वर्क तथा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन हेतु विषय विशेषज्ञों का चयन कर लिया गया हैं। साथ ही 01 माह अवधि के इस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में जिन प्रमुख बिन्दुओं पर विषय विशेषज्ञ जानकारी प्रदान करने उनमें महात्मा गांधी का जीवन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी का योगदान, गांधी जी के सिद्धांत एवं नैतिक मूल्य, नायकों के नायक बापू, महात्मा गांधी तथा अल्प संख्यक, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन में गांधी जी के माॅडल की प्रांसगिकता, स्वदेशी तथा खादी एवं गांधी जी आदि विषय शामिल है। इस पाठ्यक्रम में 30 सितंबर 2022 तक प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित शुल्क 500 रूपये जमा करने हेतु विश्वविद्यालय के बैक खाता क्रमांक संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिनांक 22 सितंबर 2022 से विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Leave a Reply