• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोरबा के रिस्दी चौक में सड़क पर मिली दुर्लभ वनसुन्दरी

Oct 22, 2022
Van Sundari rescued from road in Korba

कोरबा. शहर से लगे ग्राम रिस्दी के चौराहे पर में दुर्लभ वन सुंदरी सर्प देखा गया गया है। इस बेहद सुन्दर सर्प को कॉमन ट्रिंकेट कहा जाता है. यह एक बिना जहर का सर्प है. सर्प मित्रों को सूचना दी गई जिन्होंने तत्काल पहुंचकर सर्प को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ा. भीड़ देखकर सर्प सहम गया था और एक भवन के किनारे जाकर दुबक गया था. सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने बताया कि वन सुंदरी सांप बहुत ही शांत होते हैं पर जब यह आक्रामक हो जाते हैं तो बहुत ही गुस्से से अपने शरीर को मोड़ कर अचानक से जोरदार हमला करते हैं.
लोगों ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को दिया. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने लोगों को बताया ये बिना जहर वाला साप हैं किसको कामन ट्रिकेंट हिंदी में वन सुंदरी कहा जाता है. अमूमन ये सांप जल्दी दिखाई नहीं देते पर हमारे यहां पहले भी पाए गए हैं जो हमारे जिले की जैव विविधता को दर्शाता है. सर्प मित्र ने रेस्क्यू के उपरांत उसको जंगल में छोड़ दिया. डीएफओ प्रियंका पांडेय ने बताया कि जिले का वन क्षेत्र वास्तव में जैव विविधता से भरा हैं दुर्लभ जीवों बचाने की आवश्यकता हैं.

Leave a Reply