• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विवि के 46 कालजों का हुआ नैक मूल्यांकन, दो को ‘ए’, छह को ‘बी++’

Oct 23, 2022
Youth Festival to commence from 5th in colleges

दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 46 महाविद्यालय का नैक, बैंगलुरू द्वारा मूल्यांकन किया जा चुका है. लगभग 20 महाविद्यालय नैक मूल्यांकन की कतार में हैं. जिनका मूल्यांकन दिसंबर 2022 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि अगामी नवंबर माह में विश्वविद्यालय से संबंद्ध 03 बड़े प्राइवेट काॅलेज, भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई, सेंट थाॅमस काॅलेज, भिलाई तथा घनष्याम आर्यकन्या महाविद्यालय, दुर्ग में नैक मूल्यांकन हेतु पीयर टीम के आने की संभावना है.
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ी संख्या में नैक मूल्यांकित महाविद्यालय होने का श्रेय उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के सतत् निर्देशों, मार्गदर्शन एवं निगरानी के साथ-साथ विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा द्वारा नैक मूल्यांकन के संबंध में प्राचार्यों से लगातार सीधा संवाद को जाता है. अब तक मूल्यांकित 46 महाविद्यालयों में से लगभग 30 से अधिक महाविद्यालयों में कुलपति, डाॅ. पल्टा स्वयं नैक पीयर टीम के निरीक्षण के दौरान स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित थीं. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नैक मूल्यांकन के पूर्व प्रत्येक महाविद्यालय में माॅक रिहर्सल भी महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में अच्छा ग्रेड प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हो रहा है.
डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार अच्छे ग्रेड प्राप्त करने वाले सर्वाधिक महाविद्यालय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध है. वर्तमान में लगभग 10 महाविद्यालय ऐसे हैं जो गत वर्ष आरंभ किये जाने के कारण नैक मूल्यांकन की पात्रता नहीं रखतें. छत्तीसगढ़ प्रदेश में एकमात्र ए प्लस ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से ही सम्बद्ध हैं. इसी प्रकार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी महाविद्यालय शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है.
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि नैक द्वारा मूल्यांकन के पश्चात् बी डबल प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों की संख्या 06 है, जबकि 04 महाविद्यालयों को बी प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत 21 महाविद्यालयों मे ंबी ग्रेड प्राप्त किया है. वहीं सी ग्रेड प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों की संख्या 11 हैं.
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा द्वारा महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन में आने वाली कठिनाईयों संबंधी निवारण हेतु विश्वविद्यालय के दो अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिनमें, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रषांत श्रीवास्तव एवं संचालक, महाविद्यालयीन विकास परिषद्, डाॅ. प्रीता लाल शामिल हैं. कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय समय-समय पर नैक मूल्यांकन की कार्यशालाएं आयोजित कर महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन हेतु प्रेरित करने का कार्य मिशन मोड पर करेगा.

Leave a Reply