• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कॉलेज में 61वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ

Nov 27, 2022
Pharmacy Week inaugurated in MJ College

भिलाई। एमजे कालेज में 61वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. इस वर्ष का प्रसंग “भारत-विश्व की फार्मेसी” है. यह दिन फार्मा इंडस्ट्रीय एवं फार्मासिस्टों के महत्व पर केंद्रित है. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. खोमेंद्र सरवा ने कहा कि फार्मेसी सप्ताह इससे जुड़े लोगों की शक्ति को पहचानने का समय है और लोगों को हेल्थकेयर टीम में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक कराता है.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ. श्रीलेखा विरुलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ समाज के निर्माण में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम् है. ऐसे कई तरीके हैं जिनसे फार्मासिस्ट रोगियों की मदद कर सकते हैं.
एमजे कालेज फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि भारत दवा निर्माण के क्षेत्र में विश्व में तीसरे स्थान पर है. जो जल्द ही सबसे आगे निकल जाएगा.
इस उपलक्ष में कॉलेज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेन्टेशन और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Leave a Reply