• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगतगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Nov 27, 2022
Guest lecture in JGSCE

भिलाई. जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. अतिथि व्याख्याता के रूप में खालसा कॉलेज दुर्ग की प्राचार्य डॉ. सुनीता बोकडे ने परीक्षण निर्माण विषय पर अपना व्याख्यान दिया. उन्होंने परीक्षण निर्माण की विशेषताएं, पद एवं उपयोगिता को सूक्ष्मता से समझाया गया. महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक जो वर्तमान में अनुसंधान कार्य कर रहे हैं एवं शोध अंतर्गत स्वनिर्मित उपकरण का निर्माण भी कर रहे हैं. श्रीमती बोकडे से सभी शोधार्थी प्राध्यापकों ने अपनी शोध शंकाओं के समाधान प्राप्त किए साथ ही बोकडे मैडम द्वारा उन्हें शोध संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए. बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों ने उपरोक्त व्याख्यान को ध्यान से सुना और समझा तत्पश्चात अपनी जिज्ञासा समाधान हेतु प्रश्न किए जिसका समाधान बहुत ही सहजता से मैम ने बताया. अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता जी ने डाॅ. सुनीता बोकडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया.

Leave a Reply