• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में सेक्टर स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Nov 27, 2022
Sector Level Womens Chess held at Girls College

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा सेक्टर स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा थे. अध्यक्षता दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा एवं कमल रूंगटा उपस्थित थे. श्री वोरा एवं श्री बाकलीवाल ने शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया, मैत्री काॅलेज भिलाई, शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा, महिला महाविद्यालय सेक्टर-9, स्वामी स्वरूपानन्द महाविद्यालय हुडको, शासकीय महाविद्यालय बेरला की कुल 45 खिलाड़ी छात्राओं ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता 5 चक्र में खेली गई. सर्वाधिक अंक प्राप्त कर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग की टीम विजेता रही एवं शैलदेवी महाविद्यालय अण्डा की टीम उपविजेता एवं कन्या महाविद्यालय दुर्ग की टीम तीसरे स्थान पर रही.
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी के हाथों सम्पन्न हुआ. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी जीत को बरकरार रखते हुए पढ़ाई को भी गति प्रदान करें ताकि एक सुनहरे भविष्य को प्राप्त कर सकें.
इस अवसर पर प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक थी अर्चना षडंगी, डाॅ. सुचित्रा खोब्रागड़े. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक गिरधर देशमुख, गोविन्द देशमुख, डाॅ. डीसीअग्रवाल, लक्ष्मेंद्र कुलदीप, एम.एम. तिवारी, मोहित साव, प्रतीक्षा थाटे एवं अन्य क्रीड़ाधिकारीगण उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋतु दुबे क्रीड़ाधिकारी ने किया. आभार प्रदर्शन जागृत ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता के आयोजन में बल्ला वैष्णव, विनोद ठाकुर एवं चन्द्रहास बेंदरे ने विशेष सहयोग किया.

Leave a Reply