• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

Nov 28, 2022
Constitution day observed in VYT Science College

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य के निर्देशन में शासकीय आदेश के अनुरूप 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया गया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनुपमा अस्थाना ने संविधान की प्रस्तावना रखकर प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को देश की एकता एवं अखंडता तथा संविधान के सम्मान करने की शपथ दिलायी.
डॉ अस्थाना ने संविधान में निहित शिक्षा के अधिकार एवं महत्व तथा संविधान की मूल भावना पर प्रकाश डाला. डाॅ. जगजीत कौर सलूजा ने संविधान के मूल्यों पर प्रकाष डालते हुए अधिकारों के साथ कर्तव्य को भी आवश्यक बताया. भूगोल विभाग के अनिल पाण्डेय ने सामाजिक समरसता को संविधान का मूल आधार कहा. डाॅ. सपना शर्मा सारस्वत ने संविधान में वर्णित सामाजिक न्याय के महत्व को बताया. इस अवसर पर राजनीति शास्त्र के डाॅ. शकील हुसैन ने राज्य की नागरिकता एवं संवैधानिक शासन के महत्व तथा संविधान में वर्णित सामाजिक न्याय के महत्व पर प्रकाष डाला. इसके पश्चात् सभी विद्यार्थियों को भारतीय संविधान पर आधारित डाॅक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. कार्यक्रम में प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के विद्यार्थियों के सक्रिय भागीदारी रही. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें.

Leave a Reply