• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्कूली छात्र-छात्राओं को शार्ट फिल्म के माध्यम से दी संविधान की जानकारी

Nov 28, 2022
Constitution Day observed in Bemetara

बेमेतरा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशन में 26 नवंबर से 2 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह उत्सव मनाया जा रहा है. अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स मनीष कुमार साहू, प्राची तिवारी, सोनिया सिंह द्वारा शासकीय उत्तर बुनियादी बेसिक स्कूल बेमेतरा में संविधान की जानकारी दी गई.
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया गया. छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई. साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को सालसा द्वारा संचालित जनचेतना यू-ट्यूब के माध्यम से शार्ट फिल्म द अंडर 18 एवं गुड-टच, बैड-टच के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. उपस्थित बच्चों को शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाईल्ड ट्रेफिकिंग, नालसा हेल्पलाई 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न, बाल श्रम एवं नशा मुक्ति व महिला एवं बच्चों के तस्करी के संबंध जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर शासकीय उत्तर बुनियादी बेसिक स्कूल बेमेतरा के प्राचार्य श्री मनोज निषाद एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.

Leave a Reply