• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा दिवस पर लगे प्रदेशों के स्टॉल

Dec 13, 2022
Language day in Bharti University

दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय में भारतीय भाषा दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भाषा की अपनी महत्ता है. हमें अधिक से अधिक भाषाएं सीखनी चाहिए. भाषा का ज्ञान समृद्ध बनाता है. उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टाॅल की तारीफ की. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेश की भाषा व संस्कृति से संबंधित स्टाॅल लगाये.
इस कार्यक्रम में भारती विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एच.के. पाठक ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान में वर्णित भाषाओं का उल्लेख किया. उन्होंने महाकवि सुब्रमण्यम भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि श्री भारती ने स्वदेश, मिलन सहित विभिन्न भारतीय समाचार-पत्रों में लेख लिखे. भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चन्द्राकर ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ राजकीय गीत से शुरूआत हुई. डायरेक्टर (प्रशासन) डाॅ. सुमन बालियान ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने महाकवि सुब्रमण्यम भारती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आईक्यूएसी के डायरेक्टर डाॅ. रामासामी राजेश कुमार ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की कविता ‘डरना नहीं’ व ‘शक्ति डांस’ का पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राजश्री नायडू ने किया.
विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टाॅल में पश्चिम बंगाल, पंजाब, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश के स्टाॅल थे. स्टाॅल में प्रथम स्थान पर ओड़िसा, द्धितीय स्थान पर आंध्र प्रदेश और तृतीय स्थान पर पंजाब ने प्राप्त किया. विजेता दल को क्रमशः तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य में मराठी प्रथम स्थान पर, उड़िया द्वितीय स्थान पर और गुजराती तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर डायरेक्टर (अकादमिक) डाॅ. आलोक भट्ट, डाॅ. स्नेह कुमार मेश्राम, डाॅ. रोहित वर्मा, डाॅ. रूचि सक्सेना, डाॅ. निधि वर्मा, डाॅ. भावना जंघेल, डाॅ. वन्दना श्रीवास, डाॅ. दीप्ती अग्रवाल, डाॅ. मनोज कुमार मौर्या, डाॅ. जिज्ञासा पाण्डेय, डाॅ. जे. पी. कन्नौजे, डाॅ. मंजू साहू, डाॅ. उल्लास चौहान, डाॅ. समन सिद्दीकी, डाॅ. स्वेता नायर, डाॅ. रेणु वर्मा, गरिमा बंछोर, डाॅ. संचिता चटर्जी सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Leave a Reply