• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में बायोइन्फॉर्मेटिक्स कार्यशाला का समापन

Dec 14, 2022
SSMV Bioinformatics Workshop cluminates

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा बायोइन्फॉर्मेटिक्स टूल्स एवं सॉफ्टवेयर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया. विद्यार्थियों को ड्रग डिजाईनिंग, फारमेको डाइनेमिक, रिसेप्टर-लिगेंड, क्यु.एस.ए.आर स्क्रीनिंग, वर्चुअल स्क्रीनिंग, मोलिक्यूलर, डाॅकिंग, केमिकल लाईब्रेरी, विभिन्न बाॅण्ड, विभिन्न प्रोटिन के थ्रीडी संरचना तथा उनमें आपस में जुड़े एमिनो एसीड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.
दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ. नीलंजन बैनर्जी (वैज्ञानिक, एस.एच.आर.एम. बायोटेक्नोलॉजी, कोलकाता) कन्सलटेन्ट/मेंटर, मेक इन्टर्न, ई-सेल, आई.आई.टी. खड़गपुर द्वारा छात्रों को बायोइन्फॉर्मेटिक्स से संबंधित टूल्स एण्ड सॉफ्टवेयर की जानकारी प्रदान की. उक्त कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, रिसर्च स्कॉलर तथा प्राध्यापकगण ने भाग लिया. इस कार्यशाला में बायोइन्फॉर्मेटिक्स टूल्स एवं सॉफ्टवेयर संबंधित विषय पर छात्रों का अवलोकन टेस्ट द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता मे चुने गए विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया. इस कार्यशाला में प्रतियोगिता के दौरान चार विद्यार्थियों का चयन आगे के जोनल लेवल चैंपियनशिप इन बायोइनफॉर्मेटिक्स के लिए हुआए जिसके लिए वह आगे आईआईटी खड़कपुर जाएंगे. आंचल यादव ,अंकित भगत, मुस्कान भुवल, श्रुति थैवाट का चयन आगे की प्रतियोगिता के लिए किया गया .
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कार्यशाला की सफलता के लिए प्राध्यापकों को बधाई दी साथ ही प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में बायोइन्फॉर्मेटिक्स तथा इसी तरह के ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम करवाने की बात कही.
महाविद्यालय के (अकादमिक) डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यशाला मे उपस्थित छात्रों की सराहना की एवं प्रतियोगिता में चुने गये विद्यार्थियों को बधाई दी.
बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आकांक्षा जैन (समन्वयक) ने मुख्य अतिथि डॉ. नीलंजन बैनर्जी तथा सभी सहभागी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. सभी सम्मिलित विद्यार्थियों ने अपना फिडबैक दिया तथा बायोइन्फॉर्मेटिक्स विषय में सीखी गई सभी जानकारी को अपने लिये उपयोगी तथा महत्वपूर्ण बताया.
सूक्ष्मजीव विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. रचना चौधरी, जन्तुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज, वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष वर्षा यादव, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष विकास चन्द्र शर्मा, कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह, सूक्ष्मजीव विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ. भुनेश्वरी नायक, तान्या साहू तथा कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7, भिलाई के वनस्पति विभाग के सहायक प्राध्यापक राकेश साहू तथा सूक्ष्मजीव विज्ञान के सहायक प्राध्यापक ललिता उपस्थित रहें.

Leave a Reply