• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीपीएस दुर्ग ने जीता रूंगटा प्रीमियर लीग में, आर्यवर्त मैन ऑफ द मैच

Jan 16, 2023
DPS Durg Wins the RPL Trophy

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस द्वारा स्कूली छात्रों के लिए “रुंगटा प्रीमियर लीग” के अंतर्गत दिनांक 11 से 15 जनवरी तक पांच दिवसीय जिला स्तरीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट (डे-नाईट) का आयोजन किया गया. DPS दुर्ग ने रुंगटा प्रीमियर लीग के विजेता का स्थान अर्जित किया. फाइनल मैच के दौरान DPS दुर्ग के आर्यवर्त ने मैन ऑफ दी मैच और प्रथम जाचक ने मैन ऑफ दी सीरीज का ख़िताब अर्जित किया.
इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें DPS दुर्ग, DPS भिलाई, ज्योति विद्यालय चरोदा, शकुंतला विद्यालय रामनगर, महात्मा गाँधी हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, दीपशिखा हायर सेकेंडरी स्कूल उतई, नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धौर, इंदु IT स्कूल भिलाई, महारानी हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर, सरस्वती शिशु मंदिर भिलाई, सरस्वती विहार इंग्लिश मिडियम स्कूल भिलाई, आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल छावनी, नागसेन हायर सेकेंडरी स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, महर्षि विद्यामंदिर स्मृति नगर, मार–बेसिलियस भिलाई, श्रद्धासुमन हायर सेकेंडरी स्कूल कोहका, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कैंप-02, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खमरिया, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमधा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जुनवानी, मारवाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग, राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी स्कूल कैम्प-2, स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग हिन्दी मिडियम, स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग इंग्लिश मिडियम, राधना पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई एवं अन्य सम्मिलित हुए.
रुंगटा प्रीमियर लीग के 10 ओवर का फाइनल मैच DPS दुर्ग एवं मारवाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल, दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमे DPS. दुर्ग ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय लिया. मारवाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम पारी में 130 रनों का कड़ा लक्ष्य दिया. DPS दुर्ग ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया. DPS दुर्ग ने रुंगटा प्रीमियर लीग के विजेता का स्थान अर्जित किया. फाइनल मैच के दौरान DPS दुर्ग के आर्यवर्त ने मैन ऑफ दी मैच और प्रथम जाचक ने मैन ऑफ दी सीरीज का ख़िताब अर्जित किया.
DPS दुर्ग के प्रशिक्षण प्रभारी गगनदीप सिंह फाइनल मैच का आनंद लेने के लिए सम्मिलित हुए और उन्होंने संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, भिलाई के चेयरमैन संजय रुंगटा का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के स्कूल के छात्रों के लिए किये गए भव्य आयोजन की सराहना की.
मारवाड़ी हायर सेंकेंडरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती धनलक्ष्मी नायडू एवं उपप्राचार्य जे.के. देवांगन भी उपस्थित थे.
चेयरमैन संजय रुंगटा ने विजेता टीम को RPL- विजेता ट्राफी, रु.11000 की नगद राशी एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 5100 की छात्रवृति एवं उपविजेता टीम को RPL- उपविजेता ट्राफी, रु. 5100 की नगद राशी एवं प्रत्येक खिलाडी को रु. 3100 की छात्र वृति प्रदान करते हुए दोनों टीम की प्रशंसा की. चेयरमैन संजय रुंगटा ने प्रथम जाचक को मैन ऑफ दी सीरीज की ट्राफी, रु. 2100 की नगद राशी और आर्यवर्त को मैन ऑफ दी मैच के लिए रु. 1100 की नगद राशी देकर सम्मानित किया.
चेयरमैन संजय रुंगटा, डायरेक्टर डॉ. साकेत रुंगटा ने रुंगटा प्रीमियर लीग का सफलता पूर्वक भव्य आयोजन करने के लिए आयोजक समिती की सराहना की.

Leave a Reply