• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में जुटेंगे देश भर के वनस्पति वैज्ञानिक, होगा मंथन

Jan 16, 2023
Science College Phule Jayanti

दुर्ग. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में वनस्पति शास्त्र विभाग एवं छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर के द्वारा स्पॉन्सर्ड “इन्नोवेशन एंड इमर्जिंग नॉवेल रिसर्च इन प्लांट साइंसेज” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 17 एवं 18 जनवरी को किया जा रहा है. इस सेमिनार में जैव विविधता एवं संरक्षण, ग्रीन ऊर्जा एवं ग्रीन बिल्डिंगसं कल्पना, नैनोटेक्नोलॉजी, पादप वर्गिकी, आईपीआर, पादप प्रौद्योगिकी के उपयोगिता एवं संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
आगामी 17 एवं 18 जनवरी को होने वाले सेमिनार में देशभर के 500 से अधिक प्रतिभागी, वैज्ञानिक तथा शोध छात्र अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल तथा डॉ सुशील चंद तिवारी अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग दुर्ग संभाग विशिष्ट अतिथि होंगे.
सेमिनार में छतीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम, उड़ीसा के शोध छात्र सम्मिलित हो रहे हैं. डॉ. सुजोय दासगुप्ता बॉस इंस्टीट्यूट कोलकाता, जैव रसायन वैज्ञानिक डॉ. गौरव एस दवे, डॉ शिव कुमार सिंग; तेलंगाना से डॉ नीरज सिंग, डॉ रामनारायण पांडे असम, डॉ अमित दुबे छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी रायपुर मुख्य वक्ता होंगे. महाविद्यालय में होने वाले प्रतिष्ठित सेमिनार में मौखिक एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी होगी जिसमें कॉन्फ्रेंस थीम पर आधारित शोध कार्य का प्रदर्शन एमएससी एवं शोध छात्रों द्वारा किया जाएगा.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने बताया कि आज पूरा विश्व जगत तापमान में वृद्धि मौसम की अनियमितता, खाद्य संकट, प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. जिसमें हम सेमिनार के माध्यम से इन सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होंगे साथ ही आयोजक सचिव डॉजीएस ठाकुर ने कांफ्रेंस के आयोजन के बारे में सभी जानकारियां प्रदान की एवं सभी महाविद्यालय के प्राध्यापकों शोध छात्रों को भाग लेने की अपील की. सेमिनार के समन्वयक डॉ रंजना श्रीवास्तव, सहआयोजक प्रो गायत्री पांडे, डॉ श्रीराम कुंजाम, डॉ सतीश कुमार सेन, डॉ विजय लक्ष्मी नायडू, प्रोफेसर मोती राम साहू अतिथि सहप्राध्यापक आशा सोनी एवं सभी एम एससी, एवं शोध छात्र छात्राएं विद्यार्थियों ने आगामी आयोजन की तैयारी में जुटे हैं.

Leave a Reply