• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय की रासेयो ने मतवारी में लगाया शिविर

Jan 28, 2023
NSS of Shaildevi Mahavidyala camps at Matwari

अण्डा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम मतवारी में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन 27 जनवरी को संपन्न किया गया. अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मतवारी के प्राचार्य बीक़े गौन, उपसरपंच आनंद राम साहू, साहू समाज ग्रामीण अध्यक्ष हेमेन्द्र साहू, वार्ड पंच डिलेश्वरी साहू व लीलाधर साहू उपस्थित रहे.
स्वयंसेवक मोनिका, दीक्षा, सत्यवती द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया. उपसरपंच आनंद राम साहू ने कहा कि यह शिविर युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. वृद्धजन समाज में होने वाले नैतिक कार्यों के बारे में सोच सकते हैं परंतु युवा उन कार्यों को समाज में परिपूर्ण करने में सक्षम होते हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे 24 घंटे रासेयो इकाई की सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे.
प्राचार्य बीके गौन ने कहा कि शहरी क्षेत्र के युवा ग्रामीण क्षेत्रों के वातावरण में अपने आप को ढालते हैं तथा ग्रामीण परिवेश के रहन सहन को समझने का प्रयास करते हैं. उन्होंने अपने स्कूली समय के NCC के अनुभव को स्वयं सेवकों के साथ साझा किया. मंच संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी संतोष देवांगन ने किया.

Leave a Reply