• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे के छात्र ने बिना कोचिंग के क्रैक किया सीएमए फाउंडेशन

Feb 7, 2023
Danish of MJ College cracks CMA Foundation

भिलाई। एमजे कालेज के छात्र दानिश सिंह नागी ने बिना किसी अतिरिक्त कोचिंग के सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. दानिश एमजे कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. उसकी इस सफलता पर महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के एचओडी विकास सेजपाल तथा अन्य सहायक प्राध्यापकों ने उसे बधाई दी है. दानिश ने अपनी स्कूली शिक्षा कृष्णा पब्लिक स्कूल से पूरी की है. दानिश ने बताया कि जीवन में कुछ करने का लक्ष्य लेकर उसने अपनी तैयारी शुरू की थी. कालेज का भी भरपूर सपोर्ट मिला. कॉमर्स के एचओडी विकास सेजपाल सर ने काफी मदद की और लगातार मार्गदर्शन करते रहे. कई बार उन्होंने अतिरिक्त समय देकर भी अकाउंट्स को गहराई से समझने में मदद की. सही मार्गदर्शन और योजनाबद्ध तरीके से की गई तैयारी का नतीजा निकला और सीएमए फाउंडेशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद मिली.

Leave a Reply