• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छोटी सी चूक बन सकती है परियोजना की असफलता का कारण

May 2, 2023
Guest Lecture in Science College Durg

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग में डाॅ. निशिकांत ताम्रकार, वैज्ञानिक एफ, परियोजना निदेशक, डीआरडीओ बैंगलुरू का अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कम्प्यूटर साईंस विभाग में डाॅ. ताम्रकार के औपचारिक स्वागत के पश्चात् डाॅ. लतिका ताम्रकार ने अतिथि वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया।
डाॅ. ताम्रकार ने विद्यार्थियों को डीआरडीओ की परियोजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा डीआरडीओ के द्वारा राष्ट्रहित में चलाये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के सटीक संचालन के महत्व को बहुत ही रोचक ढंग से बताया। उन्होंने बताया कि छोटी सी चूक किसी भी बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना को असफल कर सकती है। अतः उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में किसी कार्य को छोटा या बड़ा न समझते हुए उसे पूरी लगन एवं गंभीरता से पूर्ण करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों में समय का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। व्याख्यान के अंत में डाॅ. ताम्रकार ने विद्यार्थियों के मन में उठ रहे जिज्ञासाओं का बहुत ही सरल तरीके से समाधान किया। व्याख्यान में विभाग के सभी प्राध्यापकगण तथा 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. दिलीप कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply