• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में मनाया गया रेड क्रॉस दिवस

May 9, 2023
Donate Blood to save lives

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा रेड क्रॉस दिवस पर रक्त दान के महत्व को समझाया गया. विद्यार्थियों को बताया गया कि रक्त दान द्वारा हम किसी के जीवन की रक्षा करते हैं. रक्त दान से रक्तदान करने वाले को किसी प्रकार की दिक्कत होना भ्रममात्र है. रक्ताल्पता के शिकार लोगों, कम वजन के लोगों और संक्रमित लोगों का रक्त वैसे भी नहीं लिया जाता है. विद्यार्थियों को बताया गया कि रक्त दान से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती है, बल्कि नये रक्त के निर्माण से शरीर युवा हो जाता है. किसी की जान बचाने का बोध होता है तो सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है. विद्यार्थियों को बताया गया किआज थैलेसीमिया डे भी है. ये ऐसे मरीज हैं जिन्हें जीवित रहने के लिए लगातार बाहरी रक्त की जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे लोगों के लिए भी हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि रक्त दान करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन (अकादमीक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, डॉ. सुबोध द्विवेदी, ठाकुर रंजीत सिंह तथा रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. आशीष नाथ सिंह उपस्थित रहे.

Leave a Reply