• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कानफ्लुएंस महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक संपन्न

May 10, 2023
Alumni Meet in Confluence College

राजनांदगांव. महाविद्यालय के विकास के लिए भूतपूर्व छात्रों की बैठक प्राचार्य डॉ. रचना पांडे के मार्गदर्शन,प्रभारी प्रो. विजय मानिकपुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। भूतपूर्व छात्रों में अदिति साहू, श्रद्धा साक्षी जैन, भैरवी साहू, साधना साहू, हेमारानी, शिव कुमार सोनी, ऋषिकेश झा, आभा प्रजापति, रूपेश चौबे, चंद्रकिरण महिपाल, जागृत सोनकर, भीष्म यादव, वंदना नेताम राधेलाल, समीर छत्रीय मौजूद रहे।
महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ की ओर से प्रीति इंदौरकर, विभागाध्यक्ष शिक्षा, राधेलाल देवांगन, मंजूलता साहू (आइक्यूएसी प्रभारी) आदि उपस्थित थे। प्रो.विजय मानिकपुरी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य एवं महत्ता को बताया और एसोसिएशन की बैठक द्वारा महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्य जैसे दंत परीक्षण, व्याख्यान,टीकाकरण शिविर रक्तदान शिविर, टेली प्रशिक्षण, विधिक सहायता, पौधारोपण, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित करने के साथ-साथ महाविद्यालय एवं आसपास साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय व छात्रों के विकास के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाएं ऐसा निर्णय भी लिया गया।
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने पर्यावरण एवं जल प्रबंधन जैसे प्रमुख और महत्वपूर्ण बिंदुओं को चर्चा की एवं हमारे एलुमनी एक कदम बढ़ाकर महाविद्यालय को सहायता करने हेतु सहमति भी प्रदान किए।
भूतपूर्व छात्र शिव कुमार सोनी (व्याख्याता)ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पूर्व के अनुभव को साझा किए।
ऋषिकेश झा (लेक्चरर) ने लाइब्रेरी एवं सामाजिक कार्य को महत्व दिया जाना चाहिए कहा। भूतपूर्व छात्र भैरवी साहू,साधना साहू,अदिति सिंह ने कहा की कक्षा के सुविधाओं में और अधिक वृद्धि करने से छात्रों को लाभ होगा। जागृत सोनकर एवं चंद्रकिरण महिपाल द्वारा महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न संकाय में प्रवेश एवं उनको प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की।
आभा प्रजापति एवं साक्षी जैन ने महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण एवं स्कूल टीचिंग के परिणामों पर चर्चा कियाlइस प्रकार से भूतपूर्व छात्रों द्वारा बैठक में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए और आने वाले समय में अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाविद्यालय विकास हेतु अपने योगदान की सहमति प्रदान किए।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि भूतपूर्व छात्रों के साथ संवाद स्थापित होनी चाहिए और यह कोशिश रहेगी सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में सहयोग प्रदान करेंगे।
एलुमनी एसोसिएशन की बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापको की भी उपस्थित रही।

Leave a Reply