• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्व रक्तदाता दिवस पर एनसीसी एवं एनएसएस इकाई सम्मानित

Jun 16, 2023
Blood Donors of Science College Felicitated

दुर्ग। साइंस कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के कैडेट्स प्रतिवर्ष महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस वर्ष एनएसएस एनसीसी के स्वयंसेवकों ने 100 से ज्यादा यूनिट का रक्तदान किया जिसके लिए जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला अस्पताल दुर्ग ने साइंस कॉलेज दुर्ग को सम्मानित किया जिसमें एनसीसी मेजर डॉ सपना शर्मा एवं एनएसएस अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के चार एनसीसी कैडेट्स नमन विश्वकर्मा, नारायण साहू, साक्षी वर्मा एवं चंचल ठाकुर ने विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया। डॉ सपना शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी हम बड़े स्तर पर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर एनएसएस एनसीसी कैडेट्स लोगों को रक्तदान करते रहते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने इस सम्मान के लिए एनसीसी, एनएसएस के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों/कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को रक्तदान हेतु शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें सभी ने आवश्यकता पड़ने पर प्रति वर्ष बिना संकोच और लालच के भेदभाव से ऊपर उठकर रक्तदान का संकल्प लिया।

Leave a Reply