• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण

Jul 24, 2023
Tree plantation drive in Bharti University

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर वृक्षारोपण किया गया। इसके अन्तर्गत परिसर में आंवला, नीलगिरी, अमरूद, नीम, अश्वगंधा, बेल, इत्यादि औषधीय पौधों का वृक्षारोपण बड़ी संख्या में किया गया। विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर स्वयं उनकी रक्षा करने का संकल्प किया एवं अन्य विद्यार्थियों व लोगों को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। संस्था के संचालक व कुलाधिपति सुशील चंद्राकर एवं भारती ग्रुप के संयुक्त निर्देशक जय चंद्राकर ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं भी दीं। दो दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय सत्पथी, उपाध्यक्ष प्रभजोत सिंह भुई एवं डिप्टी रजिस्ट्रार खिलेश गंजीर के मार्गदर्शन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम के लिए संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर झरना ठाकुर व अन्य शिक्षकगण का विशेष सहयोग रहा, प्रो. दाया हुन तलंग ने पौधे उपलब्ध करा कर अपना पूरा सहयोग दिया। ज्ञात हो कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है।

Leave a Reply