• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय कन्या महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Aug 1, 2023
Tree plantation in Girls College Durg

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा वा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस’ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक, दुर्ग शहर, अरूण वोरा तथा जनभागीदारी समिति की प्रीति मिश्रा, प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी उपस्थिति थे।
मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने छात्राओं को पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के विषय में संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण अत्यन्त आवश्यक है उसी तरह उनका संरक्षण भी करना हमसब की जवाबदारी है। जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने कहा कि पौधरोपण से हमें शुद्ध आॅक्सीजन प्राप्त होती है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा ऊर्जा का संचार होता है। इसी तरह पौधे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहायक होते है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाये रखने के लिए छात्राओं को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा महाविद्यालय द्वारा पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड की भी व्यवस्था की गई है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पाॅम, नीम, गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य कमल रूंगटा, अंजू जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव एवं वंदना बंजारे ने कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. ऋचा ठाकुर, डाॅ. रेशमा लाकेश, डाॅ. सुषमा यादव, डाॅ. मुक्ता बाखला, ज्योति भरणे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रायें पूजा चेलक, अंशु धृतलहरे, नम्रता, गीतांजलि आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply