• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

INIFD के फैशन शो “Indus-2-Insta” में दिखा भारतीय परिधानों का इतिहास

Aug 3, 2023
INIFD creations hit the ramp in Bhilai

भिलाई। आईएनआईएफडी भिलाई के फैशन शो “इंडस 2 इंस्टा” में सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर आज के इंस्टायुग के परिधानों की झलक दिखाई दी. 1 अगस्त को शहर के एक बड़े होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 डिजाइनरों की कृतियों को 8 मॉडल्स ने रैम्प पर प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने अभिनेता अमन वर्मा, आईएनएफडी के ग्लोबल सीईओ अनिल खोसला, मेधावी विश्वविद्यालय के संस्थापक/ चांसलर प्रवेश दुदानी, इंफ्लूएंसर काजल साहू, मिस ग्लोब जूही व्यास तथा पर्वतारोही याशी जैन मौजूद थीं.
छह चक्रों में आयोजित फैशन शो के प्रथम चक्र में सिंधु घाटी सभ्यता के परिधानों को प्रस्तुत किया गया. दूसरे चक्र में वैदिक काल, तीसरे चक्र में मौर्य काल, चौथे चक्र में मुगल काल, पांचवे चक्र में खादी तथा छठे चक्र में आधुनिक परिधानों के नए डिजाइन प्रस्तुत किये गये. इसमें आईएनआईएफडी के युवा डिजाइनर नैन्सी वर्मा, रश्मि यादव, अनामिका खुटे, प्रिया, यजुवेन्द्र, कनक गोदवानी, रीता, अभिलाष गुप्ता, नेहा लाल, गीत सोने, समीक्षा गुप्ता तथा याना की कृतियों को स्थान दिया गया. इन परिधानों को रैम्प पर मॉडल शशांक शर्मा, उमेश शर्मा, प्रेरणा वर्मा, रितु लाकरा, पायल वाधवानी, दृष्टि वाधवानी, आफरीन सिद्दीकी तथा अनुष्का सोने ने प्रस्तुत किया. सैय्यद खिसार हुसैन के निर्देशन में आयोजित इस फैशन शो को दर्शकों की खूब सराहना मिली.


इस अवसर पर आईएनआईएफडी के चेयरमैन विक्रम खंडेलवाल, डायरेक्टर टीना खण्डेलवाल, मोनिका पारख, एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, आईएनआईएफडी की हर्षा चंद्रिकापुरे, स्वाति पटेल, सहित सभी इंस्ट्रक्टर उपस्थित थे. कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना एवं छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से हुआ. वी रम्याश्री, वी याशाश्री एवं बी मेघा ने नृत्य प्रस्तुत किये.

आईएनआईएफडी के सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन रिधांशा अरोरा ने किया.

Leave a Reply