• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सुकमा जिले की नर्सिंग छात्रा को लंदन में 21 लाख का पैकेज

Aug 3, 2023
Sukma Girl earns 21 lac package in England

सुकमा/बस्तर. जिले के दोरनापाल में पली-बढ़ी एक छात्रा ने कमाल कर दिया है. यहां रहने वाली 24 साल की रिया फिलिप की नौकरी लंदन के सरकारी हॉस्पिटल में बतौर नर्स लग गई है. उसे सालाना 21 लाख का पैकेज दिया गया है. इस अंचल से निकलकर विदेश में नौकरी हासिल करने वाली रिया पहली लड़की है. रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा बस्तर से पूरी की. इसके बाद नर्सिंग की पढ़ाई बैंगलूरू से की.
मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में दो साल काम किया. अब वह लंदन में अपनी सेवाएं देगी. उसे वहां सरकारी हास्पिटल में जॉब मिला है. रिया के परिजनों ने बताया कि अभी उसे 21 लाख का पैकेज मिला है. एक एग्जाम क्लियर करने के बाद उसका पैकेज डबल हो सकता है. रिया की मां दोरनापाल में ही प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं जबकि उसके पिता रितेश फिलिप ड्राइवर हैं. (साभार दैनिक भास्कर)

Leave a Reply