• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज की छात्राओं ने गुब्बारों से दिया मतदान जागरूकता संदेश

Nov 3, 2023
Girls college students send balloons with SVEEP messages

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप प्रभारी डाॅ. विजय कुमार वासनिक ने बताया कि बैलून के माध्यम से छात्राओं ने 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील बड़े ही रोचक ढंग से की।
सभी छात्राओं ने बैलून पर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेशों को लिखा था और उसे आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर छात्राओं ने बैलून में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की अपील की है। उन्होंने बैलून में निर्भीक होकर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश प्रसारित कियाहै।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की है। 17 नवंबर को मतदान की अपील से इस के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. लता मेश्राम, प्रीति सिन्हा, डाॅ. रेशमा लाकेश का सहयोग रहा।

Leave a Reply